boltBREAKING NEWS

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

मेंघरास। तस्वारिया खुर्द के ग्राम बंजारों का खेड़ा में स्थित चारागाह भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण करने को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार उत्तम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि ग्राम बंजारों का खेड़ा तस्वारिया खुर्द में स्थित चारागाह भूमि जिसके खाता नं. 281 खसरा नं. 43 पर अधिकांश व्यक्तियों द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है जिंससे मवेशियों के लिए चारागाह की भूमि नहीं बची। गौरतलब है कि उक्त चारागाह भूमि पर वर्षो से पशुओं एवं मवेशियों के लिए चारे का उपयोग होता आया है पर 15-20 व्यक्तियों ने उक्त चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर जबरन अपने खेत में उक्त चारागाह भूमि को शामिल कर वर्तमान में सभी अतिक्रमी खेती कर रहे हैं। इन सभी अतिक्रमियों को ग्रामवासियों ने जब उल्हाना दिया तो ये लड़ाई-झगडा एवं गाली-गलौच पर उतारू हो गए थें। ओर मैदान की भूमि को भी इन अतिक्रमियों ने दबा रखा है तथा एक सरकारी हैण्डपम्प पर भी कब्जा कर रखा। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की गई है। इस दौरान तेजपाल बंजारा बहादुर बंजारा बद्री बंजारा भैरू बंजारा भंवर बंजारा रायसिंह बंजारा मुकेश बंजारा गोर्धन बंजारा प्रवीण बंजारा आदि ग्रामवासी मौजूद थे।